2010-04-20 12:06:34

रोमः वाटिकन प्रवक्ता के अनुसार माल्टा यात्रा अपेक्षा से बेहतर


माल्टा में 17 एवं 18 अप्रैल को सम्पन्न सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरितिक यात्रा के दौरान देश की कम से कम आधी जनता ने उनके दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

सन्त पापा की माल्टा यात्रा पर टीका करते हुए वाटिकन रेडियो से बातचीत में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि उक्त यात्रा को अपेक्षा से अधिक सफलता मिली है।

उन्होंने कहा, "माल्टा के आयोजकों ने जो अपेक्षा की थी उससे बहुत अधिक लोगों ने सन्त पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोहों में भाग लिया।" उन्होंने कहा कि यह सम्भवतः इसलिये कि माल्टा के लोगों ने, बिन बुलाये ही मार्गों के ओर छोर उपस्थित होकर अपने आनन्द और उत्साह को अभिव्यक्ति प्रदान की। उन्होंने कहा कि विगत दो दिनों में कम से कम दो लाख लोगों ने सन्त पापा के दर्शन किये।

ग़ौरतलब है कि माल्टा की कुल आबादी लगभग साढ़े चार लाख है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि इतनी अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति माल्टा के लोगों की ख्रीस्तीय जड़ों एवं उनकी महान काथलिक परम्पराओं का परिणाम हो सकती है। उन्होंने कहा कि विगत माहों में मीडिया द्वारा कलीसिया विरोधी रिपोर्टों की भरमार की पृष्टभूमि में यह स्पष्ट नहीं था कि माल्टा में सन्त पापा की यात्रा के प्रति उत्साह रहेगा अथवा नहीं किन्तु उनकी यात्रा के बाद यही कहा जा सकता है कि लोगों ने अपनी पीड़ाओं के बीच सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें में आशा को देखा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.