2010-04-17 20:22:40

ईसाइयों की सुरक्षा के लिये पुलिस तैनात


भोपाल, शनिवार 17 अप्रैल, 2010 (उकान) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कैथोलिक असम्पशन चर्च और अन्य अनेक चर्चो की सुरक्षा के लिये पुलिस बल तैनात किया है। पल्ली के सहायक पुरोहित फादर लिजो अंतोनी ने बताया कि सरकार द्वारा सुरक्षा बल तैनात किये जाने से उन्होंने बहुत राहत मिली है।
विदित हो कि पिछले दिनों प्रोटेस्टंटों ने बालाघाट में तीन दिवसीय शांति महोत्सव का आयोजन किया था ।
कुछ कट्टरवादी हिंदुओं ने ईसाइयों पर आरोप लगाया कि वे आदिवासियों का बलपूर्वक धर्मपरिवर्त्तन कराने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने 14 अप्रैल को समारोह स्थल में पेट्रोल बम भी फेके थे।
ईसाइयों की शिकायत पर प्रशासन ने एक काथलिक गिरजाघर, दो प्रोटेस्टंट चर्चे और एक मेथोडिस्ट चर्च और पादरियों को भी पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। इसेक साथ ही पुलिस ने 23 असामाजिक तत्त्वों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
स्थानीय पुलिस अधीक्षक सी.वी. मुन्नीराजू ने उकान समाचार को बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने ईसाइयों को विश्वास दिलाया कि पुलिस उन्हे पूरी सुरक्षा प्रदान कर रही है और उन्हें किसी तरह का भय नहीं होना चाहिये।











VATICAN CITY :CARDINAL SODANO SENT TO







All the contents on this site are copyrighted ©.