2010-04-16 17:03:26

महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो ने राज्य सरकार से ईसाईयों को सुरक्षा प्रदान करने की माँग की


( काथलिक न्यूज) मध्य प्रदेश में भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो ने 15 अप्रैल को एक प्रेस सम्मेलन में राज्य सरकार से माँग की है कि ईसाईयों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये जो चरमपंथी हिन्दु समूहों के अत्यचारों का निरंतर सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि ईसाईयों को अपमानित कर प्रताडि़त किया जाता रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अपराध करनेवालों के विरूद्ध सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। हमारे लोगों को झूठे मामलों में जेल में बंद कर दिया जाता है जबकि हमपर हमला करनेवाले स्वतंत्र घूम रहे हैं। कलीसिया के प्रति नफरत रखनेवाले इन चरमपंथी समूहों के खिलाफ सरकार का ढुलमुल रवैया गहन चिंता का कारण है। महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो ने कहा कि वे सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि धर्म, जाति या सम्प्रदाय का भेदभाव किये बिना प्रत्येक नागरिक की रक्षा करना सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार एजेंसियों की अकर्मण्यता ने ईसाईयों के बीच असुरक्षा का भाव उत्पन्न कर दिया है। ईसाई विरोधी समूहों द्वारा चलाये जा रहे अभियान ने विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच अविश्वास तथा द्वेष उत्पन्न किया है। इन समूहों को राज्य में व्याप्त शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को बाधित करने तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने से पहले ही रोका जाना चाहिए। दिसम्बर 2003 में राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद कलीसियाई रिकार्ड के अनुसार ईसाईयों और ईसाई संस्थानों के खिलाफ 150 हमले हुए हैं। महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो ने कहा कि कलीसिया दबाव के आगे नहीं झुकेगी और अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेगी। उन्होंने कहा कि ईसाईयों द्वारा अपनी तकलीफों को उजागर करने के लिए भोपाल में 18 अप्रैल को रैली का आयोजन किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.