2010-04-16 16:57:47

फादर आनन्द मुतुंगल इंटरनेशनल विजीटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुने गये


(काथलिक न्यूज) अमरीकी सरकार के विदेश विभाग द्वारा लीडरशिप कार्यक्रम के लिए चुने गये तीन भारतीयों में एक काथलिक पुरोहित हैं। मुम्बई में अमरीकी दूतावास के एक अधिकारी ने उकान समाचार सेवा को बताया कि वाशिंगटन में 19 अप्रैल से 7 मई तक सम्पन्न होनेवाले इंटरनेशनल विजीटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए सम्पूर्ण विश्व से लगभग 5 हजार व्यक्तियों को चुना गया है। उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार ने भोपाल महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर आनन्द मुतंगल को उनकी नेतृत्व क्षमता और मध्य प्रदेश राज्य में उनके शांति निर्माण प्रयासों को मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें उक्त लीडरशिप कार्यक्रम के लिए चुना है। फादर मुतुंगल ने कहा कि उनका चुनाव किया जाना राज्य में गरीबों और वंचित समूहों के लिए कलीसिया द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य़ों को मान्यता प्रदान करना है। अमरीकी अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य़क्रम के प्रतिभागियों को एक दूसरे के साथ सामाजिक मुददों पर सामुदायिक अभिगम पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा। अमरीका के विदेश मंत्रालय द्वारा 1940 में आरम्भ यह वार्षिक कार्य़क्रम लोगों को विचार विनिमय करने तथा अमरीकी संस्कृति तथा विविधता को देखने का अवसर प्रदान करता है। चुने गये दो अन्य भारतीय हैं काथलिक रिलीफ सर्विसेस के कार्यक्रम अधिकारी जोमी जोसेफ तथा सोशल अवेरनेस एंड वोलेन्टरी एजुकेशन के कार्यकारी निदेशक अलोसियस अरोकियम। फादर आनन्द ने मध्यप्रदेश में अंतर धार्मिक सौहार्द के प्रसार हेतु अनेक कार्य़क्रमों की पहल किया है। वे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित भी किये गये हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.