2010-04-14 11:51:33

सारायेवोः वाटिकन बोस्नियाई सेना की सहायता करेगा


वाटिकन ने विगत सप्ताह बोस्निया हेर्सेगोविना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत परमधर्मपीठ बोस्नियाई सेना के काथलिक सदस्यों की प्रेरितिक सहायता करेगा।
राजधानी सारायेवो में बोस्निया हेर्सेगोविना में कार्यरत परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष आलेस्सान्द्रो देरिको तथा देश के सुरक्षा मंत्रि सेलमो चिकोटिक ने विगत गुरुवार को उक्त समझौते पर हस्ताक्षर किये।
समझौते की रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए सोमवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय ने कहा कि यह परमधर्मपीठ एवं बोस्निया हेर्सेगोविना के बीच विद्यमान सम्बन्धों के विकास हेतु लिया गया एक अर्थपूर्ण कदम है।
वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि 19 अप्रैल सन् 2006 को दोनों देशों के ब7ीच हस्ताक्षरित मूलभूत संधि को लागू किये जाने का पहला महत्वपूर्ण कदम है।
अन्य बातों के अतिरिक्त समझौते का दस्तावेज़ देश में काथलिक कलीसिया की गतिविधियों को परिभाषित करता है। वाटिकन की विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि समझौते का 15 वाँ अनुच्छेद काथलिक कलीसिया को इस अधिकार की गारंटी देता है कि वह सेना बल के काथलिक सदस्यों को धार्मिक सहायता प्रदान करे।
विगत सप्ताह समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर काथलिक कलीसिया एवं बोस्निया हेर्सेगोविना के अधिकारियों के साथ देश के मुसलमान एवं यहूदी प्रतिनिधि तथा यूरोपीय संघ एवं नैटो के उच्च सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.