2010-04-13 12:01:10

हाँग काँगः हाँग काँग धर्मप्रान्त ने हू जिया को रिहा करने का मांग की


हाँग काँग धर्मप्रान्त के न्याय एवं शांति परिषद ने मानवाधिकार कार्यकर्त्ता हू जिया को रिहा करने की चीनी अधिकारियों से मांग की है। परिषद के अनुसार हू जिया गम्भीर रूप से बीमार हैं तथा चिकित्सा न मिलने पर वे लिवर कैंसर से ग्रस्त हो सकते हैं।

न्याय एवं शांति परिषद ने हू जिया की रिहाई के लिये रविवार को एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें चीन के हज़ारों काथलिकों ने भाग लेकर उनकी रिहाई का आग्रह किया।

दिसम्बर सन् 2007 में देश द्रोह का आरोप लगाकर 36 वर्षीय हू जिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। जब चीन सन् 2008 के ऑलोम्पिक खेलों की तैयारी में संलग्न था हू जिया ने इन्टरनेट पर चीन में पर्यावरण प्रदूषण, मानवाधिकार अतिक्रमण तथा एच.आई.वी. वाईरस एवं एडस रोग से ग्रस्त लोगों के प्रति दुर्व्यवहार की घटनाओं का प्रकाशन किया था।

हू जिया की पत्नी के हवाले से न्याय एवं शांति परिषद ने प्रकाशित किया कि हू का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है तथा अधिकारी चिकित्सा हेतु पैरॉल पर उसे रिहा करने के लिये सहमत नहीं हो रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.