2010-04-12 18:48:39

पोलैंड के लिये संत पापा ने संवेदना संदेश प्रेषित किया


कास्तेल गंदोल्फो, सोमवार 12 अप्रैल, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने रूस में हुए विमान दुर्घटना में पोलैंड के राष्ट्रपति लेक केजिंस्की और उनकी पत्नी सहित 95 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

दुर्घटना की ख़बर मिलने के तुरन्त बाद ही संत पापा ने पोलिस पार्लियामेंट के अध्यक्ष ब्रोनिसलाव कोरोस्की प्रेषित अपने तार संदेश में कहा कि वे दुर्घटना के शिकार सब लोगों को भले और दयालु ईश्वर के हाथों में सौंप देते हूँ और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपने राज्य में ग्रहण करें।

संत पापा ने मृतकों के परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिये भी प्रार्थनायें की और कहा कि वे उनके लिये हार्दिक सहानुभूति और आध्यात्मिक समीपता व्यक्त करते हैं।

पोप ने कहा कि ऐसे गहरे दुःख के समय में वे पोलैंड के लोगों के साथ हैं और ईश्वर से निवदेन करते हैं कि वे उन्हें दिलासा और विशेष आशिष प्रदान करें।
विदित हो कि रूस में 10 अप्रैल शनिवार को करीब 9 बजे हुई एक विमान दुर्घटना में पोलैंड के राष्ट्रपति लेक केजिंसकी समेत वहाँ के कई बड़े सैन्य और प्राशनिक अधिकारियों की मौत हो गई है।
पोलैंड में एक हफ़्ते का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इस दुर्घटना में काथलिक धर्माध्यक्ष तदेयुस पोलस्की, ऑर्थोडॉक्स धर्माध्यक्ष मिरोन कोदाकोस्की और एवाजेलिक मिलिटरी चैपलिन अदम पिल्सच की भी मृत्यु हो गयी है।
पोलिश और रूसी अधिकारियों का कहना है कि विमान में घने कोहरे के बीच जब विमान स्मोलेंस्क हवाईअड्डे की ओर आ रहा थो वो कुछ पेड़ों से जा टकराया।
दुर्घटना में पोलैंड के राष्ट्रपति की पत्नी, सेना अध्यक्ष, केंद्रीय बैंक के गर्वनर, कई सांसदों और इतिहासकारों की मौत हो गई।
पूरा प्रतिनिधिमंडल कटिन संहार की 70वीं बरसी के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रूस में थे। 70 साल पहले स्टालिन के निर्देशों पर सोवियत सेना ने हज़ारों पोलिश नागरिकों की हत्या कर दी थी.
स्मोलेंस्क के क्षेत्रीय गर्वनर सर्गई अंतुफ़ेव ने रूसी टीवी को बताया, “विमान उतरने की तैयारी कर रहा था लेकिन लैंडिंग स्ट्रिप पर उतर ही नहीं पाया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक विमान कुछ पेड़ों के बीच फँस गया, फिर नीचे गिरा और टुकड़े-टुकड़े हो गया. कोई ज़िंदा नहीं बचा।”
इस दुखद घटना पर विश्व के कई नेताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की है.
रूस के राष्ट्रपति दिमित्रि मेदवेदेव ने कहा कि वे विमान दुर्घटना के बाद पोलैंड के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। इस विमान दुर्घटना की जाँच करवाई जाएगी।
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि उन्हें इस घटना से गहरा धक्का लगा है।
पोलैंड के प्रधानमंत्री डॉनल्ड टस्क-युद्ध के बाद पोलैंड के इतिहास की ये सबसे दुखद घटना है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने कहा कि इस दुर्घटना से उन्हें बहुत दुख पहुँचा है। राष्ट्रपति केचिंसकी पोलैंड के आधुनिक राजनीतिक इतिहास की एक अहम हस्ती थे।











All the contents on this site are copyrighted ©.