2010-04-09 14:46:09

भारतीय धर्माध्यक्षों द्वारा दुराचार मामलों के लिए दिशानिर्देश की तैयारी


भारत में मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस ने कहा है कि भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के धर्माध्यक्षगण 25 अप्रैल को सम्पन्न होनेवाली बैठक में पुरोहितों द्वारा किये गये यौन दुराचार के मामलों की देखरेख करने तथा पुरोहितों के अनुशासन संबंधी मुददों पर दिशा निर्देश तैयार करने के लिए विचार विमर्श करेंगे। कार्डिनल ग्रेशियस ने ऊकान समाचार सेवा को बताया कि बैठक के दौरान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता दिशानिर्देश का प्रारूप तैयार करना होगा जो भारत के सब धर्मप्रांतों में मान्य होगा। अमरीका के अधिकारियों द्वारा एक भारतीय पुरोहित पर बाल यौन दुराचार के मामले पर मीडिया में आई रिपोर्ट से भारतीय कलीसिया के अधिकारी सजग हुए हैं। कुछ टिप्पणीकारों के अनुसार दक्षिण भारत के उटकमंड धर्मप्रांत के 52 वर्षीय फादर जोसेफ पालानिवेल जेयापौल को कलीसिया द्वारा आश्रय प्रदान किया जा रहा है। उक्त पुरोहित पर अमरीका के मिनेसोता में सन 2004 से 2005 के बीच काम करते समय दो नाबालिग युवतियों का यौन शोषण करने का आरोप है।








All the contents on this site are copyrighted ©.