2010-04-09 14:25:24

काथलिक नागर उड्डयन चैपलिनों का 14 वाँ विश्व सेमिनार इटली के लोरेटो में


काथलिक नागर उड्डयन चैपलिनों और चैपलेन्सी सदस्यों का 14 वाँ विश्व सेमिनार इटली के लोरेटो नगर में 11 से 14 अप्रैल तक सम्पन्न होगा। यायावरों और प्रवासियों की प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव महाधर्माध्यक्ष अगोस्तीनो मारकेतो ने कहा कि आगामी सेमिनार वाटिकन में गुरूवार को कहा कि इस वर्ष यह सेमिनार लोरेटो की माता मरियम को हवाई यात्रियों की संरक्षिका घोषित किये जाने की 90 वी वर्षगाँठ पर आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने नागर उड्डयन प्रेरिताई संबंधी दस्तावेज के महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का जिक्र करते हुए कहा कि ये अब भी वैध हैं तथापि मिशन कार्य को और अधिक असरकारी रूप में पूरा करने के लिए कुछेक बिन्दुओं को अद्यतन किया जाना है। उन्होंने कहा कि पुरोहितों को समर्पित वर्ष अच्छा अवसर है कि यह सब पुरोहितों तथा हवाई अडडे चैपलिन में अपने मिशन को और अधिक अच्छी तरह सम्पन्न करने के लिए तथा पवित्रता के आह्वान के प्रति उनमें गहन जागरूकता उत्पन्न करे। महाधर्माध्यक्ष मारकेतो ने कहा कि लोरेटो में आयोजित 3 दिवसीय सेमिनार को धर्मसमाजी और लोकधर्मी विशेषज्ञ सम्बोधित करेंगे। सेमिनार के अंत में प्रतिभागियों की संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात होगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.