2010-04-06 11:58:34

वाटिकन सिटीः कार्डिनल बेरतोने भूकम्प प्रभावित चीले की यात्रा पर


वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने छः अप्रैल से 14 अप्रैल तक लातीनी अमरीकी देश चीले में भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।

वाटिकन ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि चीले के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन एवं चीले की सरकार के निमंत्रण पर कार्डिनल बेरतोने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से उक्त यात्रा पर जा रहे हैं जहाँ वे भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

छः अप्रैल को कार्डिनल बेरतोने चीले की राजधानी सानतियागो दे चीले में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे जिसके बाद पाँच दिनों तक देश के विभिन्न धर्मप्रान्तों में ख्रीस्तयाग अर्पण एवं प्रार्थना सभाओं का आयोजन है। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि इसी सप्ताह चीले में स्वतंत्रता की दूसरी शताब्दी का समारोह भी मनाया जा रहा है जिसमें कार्डिनल बेरतोने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विशेष दूत रूप में उपस्थित होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.