2010-04-05 19:32:26

सुरक्षा परेशानियों के बावजूद जेस्विट मिशन जारी रहेगा – फादर एडवर्ड


नई दिल्ली, 5 अप्रैल, 2010 सोमवार (उकान) दक्षिण एशिया के जेस्विट प्रोविन्शियल (पोसा) फादर एडवर्ड मुद्दावासेरी ने कहा कि भारतीयों पर हो रहे सुरक्षा परेशानियों के बावजूद अफगनिस्तान में कार्यरत जेस्विट अपनी सेवायें देते रहेंगे।
विदित हो कि अफगनिस्तान की बिगड़ती शांति-व्यवस्था को कारण कई भारतीय व्यवसायी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपनी सेवायें स्थगित कर दी है। भारत सरकार ने भी सुरक्षा कारणों भारतीय नागरिकों को वापस आने की सलाह दी है।
अफगनिस्तान में कार्यरत फादर जेम्स कलापुरा ने कहा है कि अफगनिस्तान के लोगों के लिये उन्होंने अपने को समर्पित किया है और विपत्ति के समय में उन्हें अकेला छोड़ना उचित नहीं हैं। अतः येसु समाजियों ने निर्णय किया है कि वे उन्हें अपनी सेवायें जारी रखेंगे।
जेस्विट प्रोविंशियल फादर एडवर्ड ने कहा है कि अफगनिस्तान में कार्यरत जेस्विटों से वे सम्पर्क बनाये हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा परेशानियों के बावजूद जेस्विट न केवल अपनी सेवायें जारी रखना चाहते हैं वरन् अपने कार्यों के विस्तार की भी योजना बना रहे हैं। विदित हो कि दक्षिण एशिया में करीब 4 हज़ार जेस्विट शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में लोगों के बीज एक विशिष्ट पहचान बना चुके हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि हेफात क्षेत्र में कार्यरत फादर जेम्स कलापुरा के अनुसार यह क्षेत्र अन्य जगहों से सुरक्षित है और अभी तक किसी प्रकार की सुरक्षा परेशानियाँ सीधे रूप से नहीं आयीं हैं।
न ही कोई धमकियाँ दीं गयीं हैं। फिर भी अपनी आशंका जतायी कि अफगनिस्तान में सुरक्षा के मामले में पूर्ण रूप से आश्वस्त कभी भी नही रहा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अफगनिस्तान में रह रहे भारतीयों में उस समय दहशत फैल गयी थी जब पिछले फरवरी में एक भारतीय पर हमला किया गया था।
फादर कलापुरा ने इस बात की भी जानकारी दी कि भारतीयों में उस समय और अधिक दहशत फैल गया जब हेरात के भारतीय उप वाणिज्य दूत ने तालिबान की उस योजना का खुलासा किया जिसके अनुसार भारत के राजनयिकों के अपहण की योजना बनायी गयी थी।















All the contents on this site are copyrighted ©.