2010-04-05 19:30:50

पोप के उपदेशक ने माफ़ी माँगी


वाटिकन सिटी, 5 अप्रैल 2010 (बीबीसी)। रोमन कैथोलिक ईसाइयों के महाधर्मगुरू पोप बेनेदिक्त के निजी उपदेशक रैनिएरो केन्टलामेसान ने अपने उन बयानों के लिए माफ़ी माँगी है जिसमें उन्होंने पादरियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण के मामले की तुलना यहूदियों की पीड़ा के साथ की थी।
गुड फ़्राइडे के दिन दिए गए फ़ादर कैन्टलामेसान के इस बयान पर पीड़ित बच्चों का समर्थन करनेवाले यहूदी संगठनों ने आक्रोश जताया था।
इसके बाद फ़ादर कैन्टलामेसान ने कहा है कि यदि उनकी बातों से यहूदियों और बचपन में यौन शोषण झेलनेवाले लोगों की संवेदना आहत हुई है तो उन्हें सचमुच इसका अफ़सोस है और वे इसके लिए माफ़ी माँगते है।
उधर ईसाईयों के पवित्र पर्व ईस्टर के अवसर पर रोम में सेंट पीटर्स स्क्वायर पर हुई प्रार्थना सभा में एक वरिष्ठ पादरी एंजेलो सोडानो ने बच्चों के यौन शोषण के विवाद पर पोप के प्रति समर्थन जताया है।
प्रार्थना सभा में पोप को संबोधित करते हुए फ़ादर एंजेलो सोडानो ने कहा,"ईश्वर में आस्था रखनेवाले लोग आपके साथ हैं और वे अपने आप को ओछी गप्पबाज़ी से प्रभावित नहीं होने देंगे।"
सेंट पीटर्स स्क्वायर में उपस्थित हज़ारों लोगों ने उनकी इस टिप्पणी का जमकर सराहना की।














All the contents on this site are copyrighted ©.