2010-04-02 11:10:01

वाटिकन सिटीः पुण्य गुरुवार की धर्मविधि के दौरान सन्त पापा ने पुरोहितों की पैर धोए


रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गुरुवार सन्ध्या अन्तिम भोजन कक्ष में शिष्यों के साथ येसु के भोजन की स्मृति में ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने येसु द्वारा शिष्यों के पैर धोये जाने की याद में 12 पुरोहितों के पैर भी धोए तथा पुण्य गुरुवार की धर्मविधि सम्पन्न की।

पैर धोने की धर्मविधि विनम्रता का प्रतीक है जिसकी मिसाल स्वयं प्रभु येसु मसीह ने अपने क्रूस मरण से पूर्व, शिष्यों के पैर धोकर प्रस्तुत की थी।

ख्रीस्तयाग प्रवचन में सन्त पापा ने कहा कि काथलिक धर्मानुयायियों का आह्वान किया जाता है कि वे अनवरत अपने अन्तःकरण की जाँच करें। उन्होंने कहा कि शिष्यों के पैर धोने के बाद येसु अपनी प्रार्थना में हमें चुनौती देते हैं कि हम अनवरत अपने अन्तःकरण की जाँच करते रहें।

उन्होंने कहा कि प्रभु ख्रीस्त के दुखभोग पर मनन करते हुए, प्रार्थनाओं में मन न लगाने, प्रभु के आदेशों का विरोध करने तथा प्रभु के प्रेम को दूर रखने के लिये, हम प्रभु पीड़ा को भी महसूस करें। उन्होंने कहा, "येसु हमसे प्रश्न कर रहे हैं, क्या आप अपने विश्वास के अनुकूल जी रहे हैं, क्या आप ईश्वर के आदेशों का अनुपालन करते हुए जा रहे हैं, या फिर आप अपने स्वार्थ के लिये जी रहे हैं?"

वाटिकन ने सूचना दी है कि रोम स्थित लातेरान महागिरजाघर में पुण्य गुरुवार को एकत्र चन्दा भूकम्प प्रभावित हेयटी में पोर्ट-आउ-प्रिन्स के काथलिक गुरुकुल के पुनर्निर्माण के लिये प्रेषित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.