2010-03-31 12:01:41


वाटिकन सिटीः मॉस्को विस्फोट में मारे गये लोगों के लिये सन्त पापा का शोक सन्देश तथा दागेस्तान विस्फोट में 11 की मौत


रूस के राष्ट्रपति दिमीत्री मेदवेदेव को एक तार सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सोमवार को मॉस्को में आत्मघाती बमों द्वारा मौत के शिकार व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के प्रति गहन संवेदना की अभिव्यक्ति की है।
तार सन्देश में सन्त पापा ने कहा कि वे रूस तथा विस्फोटों से प्रभावित सभी लोगों के प्रति एकात्मता प्रदर्शित करते तथा अपनी प्रार्थनाओं में उनके समीप रहने का आश्वासन देते हैं। सभी शोकाकुल लोगों के लिये उन्होंने ईश्वरीय सान्तवना का आह्वान किया तथा मृतकों की चिरशांति हेतु प्रभु ईश्वर से याचना की।
स्मरण रहे कि 29 मार्च को रूस की राजधानी मॉस्को में आत्मघाती हमलावरों ने मेट्रो में विस्फोट किया था जिसमें 39 लोगों के प्राण चले गये थे तथा अनेक घायल हो गये थे। पहला धमाका मॉस्को के बीचोंबीच स्थित लुबयांका स्टेशन पर हुआ था जबकि दूसरा धमाका पार्क कुलतुरी स्टेशन पर किया गया था। रूसी अधिकारियों ने इसे चरमपंथी हमला बताकर दावा किया था कि आत्मघाती हमलावर महिलाएँ थीं।
इस बीच, बुधवार को रूस के उत्तरी कॉकसस के दागेस्तान इलाक़े में दो बम धमाके हुए जिसमें, रूसी समाचार एजेन्सी इन्टरफैक्स के अनुसार कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। किज़लयार कस्बे में आंतरिक मामलों के मंत्रालय के निकट बीस मिनट के अन्तराल में दो धमाके हुए।
जाँचकर्त्ताओं का कहना है कि पुलिस के वेश में आये आत्मघाती हमलावर ने दूसरा विस्फोट किया। रूसी ख़ुफ़िया एजेंसी को सन्देह है कि उक्त हमले उत्तरी कॉकसस के इस्लामिक विद्रोहियों का काम हो सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.