2010-03-29 20:20:46

संत पापा के उपदेश में यौन-दुराचार मामले पर कोई विचार नहीं।


वाटिकन सिटी, 29 मार्च, 2010 सोमवार (एपी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 28 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में खजूर रविवार के पावन दिन में परंपरागत यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया।

अपने प्रवचन में संत पापा ने हाल में हुए बाल यौन-दुराचार संबंधी मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

संत पापा ने कहा कि येसु मसीह विश्वासियों को इस बात के लिये मदद देते हैं कि वे विभिन्न बातों को धैर्यपूर्वक सुनें और उससे घबरायें नहीं। उन्होंने यह भी कि ईश्वर विश्वासियों को अपनी शक्ति प्रदान करते हैं।

विदित हो खजूर रविवार के दिन पूरे विश्व के ईसाई येसु के येरूसालेम में महिमामय प्रवेश की याद में समारोही मिस्सा-पूजा बलिदान चढ़ाते हैं।

इसी समारोह के साथ ही पुण्य सप्ताह की धर्मविधि आरंभ हो जाती है। इसी सप्ताह पवित्र शुक्रवार को येसु के क्रूस पर चढ़ाये जाने और मारे जाने की घटना की भी याद की जाती है।

अगले रविवार 4 अप्रैल को ईस्टर का त्योहार मनाया जायेगा। ईसाइयों का विश्वास है कि इसी दिन प्रभु येसु कब्र में रहने के बाद महिमा के साथ जी उठे।







NEW DELHI : CATHOLIC PRIESTS HONOURED







All the contents on this site are copyrighted ©.