2010-03-27 20:14:39

बेनेदिक्त सोलहवें को यौन-शोषण घोटालों में उलझाने का प्रयास "महज अटकलें” –वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, 27 मार्च, 2010 शनिवार (ज़ेनित) ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें को यौन-शोषण घोटालों में उलझाने का प्रयास का आधार "महज अटकलबाज़ी हैं” । उक्त बातें वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने उस समय कहीं जब उन्होंने यौन-दुराचार पर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपे एक लेख पर टिप्पणी की।

उस लेख में इस बात का ज़िक्र किया गया था कि जर्मनी के म्यूनिख में एक ऐसे पुरोहित को प्रेरितिक कार्य सौंपा गया था जो यौन-दुराचार का आरोपी था और उसकी मनोवैज्ञानिक चिकित्सा चल रही थी।

उक्त लेख के अनुसार उस समय म्यूनिख के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ रैटसिंगर अर्थात् वर्त्तमान पोप बेनेदिक्त सोलहवें थे। इस लेख ने इस बात को प्रकाशित किया है कि उस समय म्यूनिख के विकर जेनरल मोनसिन्योर जेरहार्ड ग्रुबर थे और उन्होंने पुरोहित की नियुक्ति की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

जब वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक को इस संबंध में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की लेख में और कोई नयी बातें नहीं पायीं हैं। म्यूनिख महाधर्मप्रांत ने उन बातों को पहले ही प्रकाशित कर दिया था जिन बातों की जानकारी तत्कालीन महाधर्माध्यक्ष को यौन-दुराचार के बारे थी।

फादर लोमबार्डी ने कहा कि इस आधार पर यही कहा जा सकता है कि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के लेखों में जिन बातों की चर्चा है उन्हें ‘महज़ अटकलें’ ही उचित कहना होगा।

विदित हो ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दो दिन लगातार तक संत पापा को यौन-दुराचार मामले में व्यक्तिगत रूप से उलझाने का प्रयास किया।

स्मरण रहे गत गुरुवार 25 मार्च को भी इसी समाचार पत्र ने मिलवाइकी महाधर्मप्रांत के एक पुरोहित के संबंध में किये गये संत पापा की भूमिका के बारे में लेख प्रकाशित किये थे।

उस समय संत पापा विश्वास के सिद्धात संबंधी समिति के प्रीफेक्ट थे। ज़ेनित समाचार ने बताया कि वाटिकन ने इस संबंध में भी अपना सफाया दे दिया है।













All the contents on this site are copyrighted ©.