2010-03-26 16:40:16

विश्व युवा दिवस समारोहों के आयोजन की 25 वी वर्षगाँठ पर रोम में भव्य समारोह का आयोजन


(सेदोक, वी आर) विश्व युवा दिवस समारोहों के आयोजन की 25 वी वर्षगाँठ पर रोम धर्मप्रांत के युवा प्रेरिताई विभाग ने 25 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में संध्या 7 बजे एक भव्य समारोह का आयोजन किया जिसमें रोम और लात्सियो प्रांत सहित इटली के अन्य भागों से लगभग 70 हजार युवा शामिल हुए। कार्यक्रम के पहले भाग में विश्व युवा दिवस समारोहों के 25 वर्षों के इतिहास का स्मरण किया गया जिसकी पहल संत पापा जोन पौल द्वितीय ने की थी। संगीत कार्य़क्रमों के बीच 50 वर्षीय दम्पति, तोर वेरगाता समारोह के बाद मन परिवर्तन होनेवाली अभिनेत्री बियेतरिस फात्सी और अगले वर्ष पुरोहित अभिषिक्त होनेवाले दाविदे मारतिनी ने अपने जीवन और विश्वास की साक्षी दिया। कार्य़क्रम के दूसरे भाग में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस वर्ष के विश्व युवा दिवस समारोह के शीर्षक -गुरूवर अनन्त जीवन पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए, इसके आलोक में तीन युवाओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया। संत पापा ने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वार्थी तरीके से अपने जीवन को बर्बाद नहीं करें लेकिन अपने जीवन को इसकी समृद्धि और परिपूर्णता में जीयें। लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के निमंत्रण पर विश्व के पाँच महाद्वीपों से आये प्रतिनिधि तथा स्पेन का एक प्रतिनिधिमंडल भी कार्य़क्रम में शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में अनेक धर्माध्यक्षों और कार्डिनलों सहित रोम के नगराध्यक्ष के भी उपस्थित हुए। विश्व युवा दिवस समारोह इस वर्ष धर्मप्रांतीय स्तर पर रविवार 28 मार्च को खजूर रविवार के दिन मनाया जाएगा। स्मरण रहे कि अगले साल स्पेन की राजधानी मैड्रिड में अगस्त माह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्व युवा दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.