2010-03-26 16:16:35

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की


(वाटिकन सेदोक) गुवाटेमाला के राष्ट्रपति अल्वारो कोलोम काबेलेरोस ने शुक्रवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव का्रडिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के प्रभारी मान्यवर दोमनिक मेमबेरती के साथ भी विचार विमर्श किया। राष्ट्रपति महोदय की संत पापा के साथ सम्पन्न बातचीत के बारे में बताया गया कि यह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। दोनों नेताओं ने कलीसिया और राज्य के मध्य मधुर संबंध पर संतोष व्यक्त करते हुए देश के विकास में कलीसिया के विशिष्ठ योगदान पर चर्चा किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर विचार करते समय विशेष रूप से निधर्नता, संगठित अपराध और प्रवसन के मुददों पर चर्चा की। इसके साथ ही गर्भधारण के प्रथम क्षण से ही मानव जीवन की रक्षा और प्रसार करने को रेखांकित करते हुए दोनों नेताओं ने शिक्षा की भूमिका पर भी विचारों का आदान प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.