2010-03-25 16:53:05

स्कैंडेनेविया के धर्माध्यक्षो के लिए संत पापा का संदेश


(वाटिकन सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्कैंडेनेविया के धर्माध्यक्षो को पँचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात की समाप्ति पर गुरूवार को सम्बोधित किया। उन्होंने यूरोप के सुदूर उत्तर में स्थित अति विस्तृत क्षेत्र में विद्यमान छोटे मसीही समुदाय की मेषपालीय सेवा के लिए स्कैंडेनेविया के धर्माध्यक्षों द्वारा अर्पित सेवा की सराहना की। संत पापा ने मई माह में जोंकोपिंग में परिवार विषय पर आयोजित होनेवाले सम्मेलन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धर्माध्यक्षों से कहा कि लोगों को स्वस्थ समाज के लिए परिवार की केन्द्रीयता का स्मरण करायें। हाल के वर्षों में लोगों में यूरोपीय़ समाज में निजी और सामाजिक संबंधो को लम्बे समय तक नींव प्रदान करनेवाले विवाह रूपी संस्थान के प्रति समर्पण और मानवीय सेक्सुआलिटी की ख्रीस्तीय समझ कमजोर हुई है।

उन्होंने कहा कि पारिवारिक जीवन ही सबसे अधिक विश्वसनीय और सामाजिक संयोजन की सर्वोत्तम पाठशाला है जहाँ अच्छे नागरिक होने के गुणों का प्रसार किया जाता है। यह सबके तथा सरकार के हित में है कि स्थायी पारिवारिक जीवन की रक्षा करते हुए इसका प्रसार किया जाये। नोर्डिक क्षेत्रों में जनमत बनाने तथा सामान्य हित के मुददो को प्रभावित करनेवाले निर्णयों में धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है। संत पापा ने धर्माध्यक्षो से आग्रह किया कि वे लोगों को सामाजिक और नैतिक सवालों के बारे में कलीसिया की शिक्षा को बताना जारी रखें तथा परिवारों एवं युवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए वे मेषपालीय प्रेरिताई के कार्यों को विशेष महत्व दें।

संत पापा ने धर्माध्यक्षों से आग्रह किया कि मध्य पूर्व से आनेवाले अप्रवासियों को अपने विश्वास की समझ और ज्ञान में मजबूत होने के लिए सहायता दें ताकि वे आश्रयदाता देश में अपनी संस्कृति विशेषकर मसीही विश्वास को और मजबूती से जी सकें। पुरोहितों के वर्ष में संत पापा ने धर्माध्यक्षों से कहा कि वे पुरोहितों को प्रोत्साहन और समर्थन प्रदान करें जो बहुधा बिषम परिस्थितियों में ईशप्रजा तक संस्कारों को पहुँचाने का काम करते हैं। धर्मसमाजी भाई बहनों के कार्य़ों तथा नोर्डिक क्षेत्रों में विभिन्न कलीसियाई अभियानों की उपस्थिति की संत पापा ने सराहना की जो सुसमाचार प्रसार के काम में लगे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.