2010-03-23 11:52:28

वाटिकन सिटीः पुण्य सप्ताह के धर्मविधिक समारोह सम्बन्धी कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर आगामी सप्ताह आरम्भ होनेवाले पुण्य सप्ताह के धर्मविधिक समारोह सम्बन्धी कार्यक्रमों की घोषणा की जिनकी अध्यक्षता सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें करेंगे।

येसु मसीह के पुनःरुत्थान की स्मृति में मनाये जाने वाले पास्का अर्थात ईस्टर महापर्व से पूर्व पड़नेवाला सप्ताह पुण्य सप्ताह कहलाता है।

रविवार 28 मार्च को खजूर रविवार है। इस दिन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें खजूर एवं जैतून की डालियों पर आशीष देंगे तथा येसु के दुखभोग की स्मृति में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। इसी दिन 25 वाँ विश्व युवा दिवस भी मनाया जा रहा है। विश्व के सभी काथलिक धर्मप्रान्तों में यह स्थानीय आस्था, संस्कृति एवं परम्परा के अनुकूल मनाया जायेगा। इस वर्ष विश्व युवा दिवस का विषय हैः "प्रभु अनन्त जीवन प्राप्त करने के लिये मुझे क्या करना चाहिये"।

पहली अप्रैल को पुण्य बृहस्पतिवार है। इस दिन प्रातः साढ़े नौ बजे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में करिशमाई याग अर्पित कर तेलों पर आशीष देंगे। सन्ध्या साढ़े पाँच बजे रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में सन्त पापा प्रभु येसु के अन्तिम भोज की याद में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। ख्रीस्तयाग के दौरान, येसु का अनुसरण करते हुए वे बारह व्यक्तियों के पैर भी धोयेंगे।

दो अप्रैल को पुण्य शुक्रवार है। इस दिन, सन्त पापा, सन्ध्या पाँच बजे सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में येसु के दुखभोग की धर्मविधि तथा क्रूस की आराधना का नेतृत्व करेंगे। रात्रि नौ बजे वे रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम में पवित्र क्रूस मार्ग की अध्यक्षता करेंगे।

शनिवार, तीन अप्रैल को सन्त पापा, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में रात्रि नौ बजे पास्का जागरण एवं येसु के पुनःरुत्थान की स्मृति में महायाग अर्पित करेंगे। रविवार, चार अप्रैल को वे ख्रीस्तयाग अर्पण के बाद सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के झरोखे से पास्का या ईस्टर महापर्व के उपलक्ष्य में रोम शहर तथा विश्व के नाम अपना सन्देश जारी करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.