2010-03-23 11:55:09

वाटिकन सिटीः चीन की कलीसिया के लिये संगठित आयोग की वाटिकन में बैठक


चीन की कलीसिया पर, सन् 2007 में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा स्थापित आयोग की बैठक 22 से 24 मार्च तक वाटिकन में जारी है।

वाटिकन ने शनिवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि बैठक में परमधर्मपीठ के वरिष्ठ धर्माधिकारी तथा चीनी काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्ष एवं विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

विज्ञप्ति में घोषणा की गई कि उक्त बैठक में पौरेहित्य प्रशिक्षण पर विशद विचार विमर्श किया जायेगा ताकि विश्व के अन्य क्षेत्रों की तरह ही चीन की कलीसिया भी, विपरीत सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों के बावजूद, सुसमाचार का साक्ष्य देने तथा वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार हो सके।


विश्लेषकों का मानना है कि उक्त आयोग चीन की देशभक्त काथलिक कलीसिया तथा चीन में जीवन यापन करनेवाले भूमिगत काथलिक धर्मानुयायियों के बीच पुनर्मिलन का मार्ग प्रशस्त कर सकेगा।

ग़ौरतलब है कि चीन में सरकार समर्थित देशभक्त कलीसिया में पंजीकृत होकर ही ख्रीस्तीय धर्म का पालन किया जा सकता है। अपंजीकृत ख्रीस्तीयों को गुप्त रूप से अपने धर्म पालन के लिये बाध्य होना पड़ता है तथा अधिकारियों के उत्पीड़न का सामना भी करना पड़ता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.