2010-03-19 12:33:13

ईराकः मोसुल में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध आक्रमणों की जाँच का आह्वान


ईराक स्थित निनिवेह के राज्यपाल ने संयुक्त राष्ट्र संघ तथा यूरोपीय संघ से आग्रह किया है कि वे निनिवेह प्रान्त में ख्रीस्तीयों एवं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध किये गये आक्रमणों की अन्तरराष्ट्रीय जाँच करवायें।

आतिल अल-नुजैफ़ी ने कहा कि निनिवेह और विशेष रूप से प्रान्तीय राजधानी मोसुल में ख्रीस्तीयों एवं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को निनिवेह से बलपूर्वक निकाला जा रहा है तथा अनेक की हत्या कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, अन्य अल्पसंख्यक जैसे शेबेक एवं याज़दी लोगों पर दबाव डाला जा रहा तथा उन्हें भी हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है।










All the contents on this site are copyrighted ©.