2010-03-18 14:44:24

यूरोपीय यूनियन के नागरिक “कार्यमुक्त रविवार अभियान” शुरु किया


स्त्रासबोर्ग, 18 अप्रैल, 2010 गुरुवार (ज़ेनित) यूरोपीय संसद के जर्मन सदस्य मार्टिन कासलर ने यूरोपीय यूनियन से माँग की है कि यह रविवार को ‘अवकाश और आराम’ का दिन घोषित करे।
मार्टिन ने उक्त माँग उस समय रखीं जब उन्होंने पिछले माह यूरोपीय संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा यूरोपीय नागरिकों का कर्त्तव्य सिर्फ चुनावों में भाग लेना नहीं है वरन् अपने हक़ की माँग करना भी उनका अधिकार है।
उन्होंने बताया कि रविवार को अवकाश और आराम का दिन घोषित करने की माँग के लिये ग्यारह हज़ार तीन सौ पचहत्तर लोगों ने ‘ऑन लाइन निवेदन पत्र’ पहले ही हस्ताक्षर कर दिया है। इस अवसर पर कासलर ने एक ऑन लाइन अभियान का नमूना लोगों को दिखाया जिसमें उन्होंने नारा दिया है “माता-पिता रविवार को हमारे साथ”।
बाभारिया के ‘क्रिश्चियन सोशल यूनियन’ के सदस्य कासलर ने बताया कि उसके इस अभियान से प्रत्यक्ष प्रजातंत्र की भावना बढ़ेगी। इस अवसर पर बोलते हुए कासलर ने कहा कि वे लिसबन में हई संधि और यूरोपीय नागरिकता संबंधी बातों के प्रति कृतज्ञ हैं।
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि वे इस अवसर नहीं गँवायें। कासलर ने बताया कि ‘यूरोपीय नागरिक पहल’ का जो अधिकार नागरिकों को दिया गया है वह लोगों को यह अधिकार देता है कि नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिये खुद ही पहल करें। इस नागरिक पहल अधिकार तब ही मान्य होगा जब इसके लिये एक लाख लोगों के हस्ताक्षर कर देंगे।
अगर इस अभियान से जुड़े सदस्य यदि एक लाख लोगों के हस्ताक्षर जमा कर लेते हैं तो वे सीधे रूप से यूरोपीय यूनियन के मामलों में अपने अधिकार की माँग कर सकते हैँ।
कालसर ने लोगों से अपील की है कि लोग इस अभियान में भाग लें और इसका समर्थन करें। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लोगों के सहयोग से रविवार को अवकाश दिन घोषित किया जायेगा और लोग अपना समय परिवार के साथ बिता पायेंगे।
दो बच्चों के पिता 35 वर्षीय कासलर ने कहा कि परिवार को मजबूत करने के लिये हमें समय चाहिये।
स्वयं दो बच्चों के पिता कासलर ने आशा व्यक्त की है कि विभिन्न दलों के सदस्य इस अभियान का साथ देंगे और रविवार को कार्यमुक्त कराने में उनकी मदद करेगे। उन्होंने कहा कि यूरोप के बच्चों के लिये भी कार्यमुक्त रविवार की नितांत आवश्यकता है और उन्होंने भी “परिवार दिवस” की आवश्यकता है।

























All the contents on this site are copyrighted ©.