2010-03-16 09:09:20

मनीलाः कार्डिनल ने खर्चीले अभियान कराने वाले राजनीतिज्ञों से काथलिकों को सावधान किया


मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल गाओदेनसियो रोज़ालेस ने शनिवार को एक प्रेरितिक पत्र जारी कर काथलिक धर्मानुयायियों को उन राजनीतिज्ञों के प्रति सचेत कराया है जो चुनाव अभियानों में बेशुमार दौलत का प्रदर्शन कर सरकारी पद को जीतना चाहते हैं।

कार्डिनल गाओदेनसियो रोज़ालेस द्वारा हस्ताक्षरित उक्त प्रेरितिक पत्र पर फिलिपिन्स के 15 काथलिक धर्माध्यक्षों ने हस्ताक्षर किये।

दस मई को होनेवाले आगामी चुनावों की पृष्टभूमि में उक्त पत्र जारी किया गया तथा रविवार को ख्रीस्तयागों के दौरान फिलिपिन्स के गिरजाघरों में पढ़ा गया।

फिलीपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अनुसार प्रेरितिक पत्र में मतदान के लिये काथलिकों को महत्वपूर्ण घटकों से परिचित कराया गया है ताकि वे निष्पक्ष होकर उस अभ्यर्थी के पक्ष में मत डालें जो देश के हित में काम करने के लिये तत्पर है।

धर्माध्यक्षों के पत्र में इस बात पर बल दिया गया कि चुनावों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होना चाहिये तथा इसमें मतदाताओं को धन आदि का लालच नहीं दिया जाना और न ही किसी प्रकार की धमकी ही दी जानी चाहिये। उन्होंने स्मरण दिलाया कि अतीत में जिन अभ्यर्थियों ने धन का प्रदर्शन कर वोट जीते थे वे देश ज़िम्मेदार नेता नहीं बन पाये।

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराकर कि आज देश में व्याप्त सबसे गम्भीर समस्या भ्रष्टाचार एवं निर्धनता है धर्माध्यक्षों ने कहा कि इन अभिशापों को फिलिपिन्स से दूर करने के लिये सदाचारी, नैतिकता पर आधारित जीवन यापन करनेवाले तथा ज़िम्मेदार नेताओं की नितान्त आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.