2010-03-10 12:09:05

वाटिकन सिटीः यौन दुराचार केवल कलीसिया की समस्या नहीं, वाटिकन की चेतावनी


वाटिकन ने चेतावनी दी है कि यौन दुराचार की समस्या को केवल कलीसिया की समस्या न माना जाये क्योंकि यह सम्पूर्ण समाज तक विस्तृत है।
विगत कुछ समय से कलीसिया में यौन दुराचार की निरन्तर आती रिपोर्टों की पृष्टभूमि में मंगलवार को वाटिकन रेडियो के निर्देशक तथा वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक वकतव्य जारी किया। यौन दुराचार की अन्तिम घटना का समाचार जर्मनी से प्रकाशित हुआ जहाँ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के भाई मान्यवर जॉर्ज राटसिंगर द्वारा संचालित कलीसियाई भजन मंडली के एक सदस्य ने शिकायत की है कि साठ के दशक में वह यौन दुराचार का शिकार हुआ था। मान्यवर जॉर्ज राटसिंगर ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस प्रकार के दुराचार की कोई खबर नहीं थी।
फादर लोमबारदी ने अपने वकतव्य में स्पष्ट किया कि काथलिक कलीसिया यौन दुराचार के मामलों को गम्भीरतापूर्वक ले रही है तथा निवारक तरीकों की भी खोज कर रही ताकि भविष्य में इस तरह के दुराचारों से बच्चों की पूर्ण रक्षा हो सके।
उन्होंने कहा कि यौन दुराचार की घटनाओं के प्रकाश में आ जाने के बाद से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इसके विरुद्ध कई कदम उठायें हैं जैसे हाल में उन्होंने रोम में आयरलैण्ड के धर्माध्यक्षों के साथ इस पर विशद विचार विमर्श किया। इसी प्रकार ऑस्ट्रिया, हॉलैण्ड एवं जर्मनी से प्रकाश में आई घटनाओं पर वहाँ के धर्माध्यक्ष गम्भीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं ताकि पारदर्शिता के साथ यौन दुराचार के शिकार हुए लोगों को उपचार एवं न्याय मिल सके तथा इस समस्या का उपयुक्त समाधान खोजा जा सके।
फादर लोमबारदी ने कहा कि समाज के प्रति कलीसिया की शैक्षिक एवं नैतिक ज़िम्मेदारी की वजह से कलीसियाई कार्यकर्त्ताओं द्वारा हुई ग़लतियाँ विशेष रूप से निन्दनीय है। तथापि, उन्होंने कहा कि यह सोचना कि केवल कलीसिया में यौन दुराचार होता रहा है भ्रामक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करना होगा क्योंकि समस्या केवल कलीसिया तक सीमित नहीं है बल्कि यह सम्पूर्ण समाज तक विस्तृत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.