2010-03-06 14:36:10

स्पेन वासियों ने संत पापा की प्रस्तावित यात्रा का स्वागत किया


मैडरिड 6 मार्च, 2010 शनिवार (ज़ेनित) संत पापा की नवम्बर महीने में स्पेन की प्रस्तावित यात्रा का स्पेन धर्माध्यक्षीय समिति के सदस्यों और विश्वासियों ने स्वागत किया है।

बार्सेलोना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस मार्तिनेज़ सिसताक और सान्तियागो डे कोमपोसतेला के महाधर्माध्यक्ष जुलियन बार्रियो ने बुधवार 3 मार्च को संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी लोगों को दी।

उन्होंने बताया कि संत पापा नवम्बर महीने में स्पेन के बार्सेलोना और सान्तियागो दे कोमपोसतेला की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा 6 नवम्बर को सान्तियागो दे कोमपोसतेला शहर जायेंगे जहाँ इस बर्ष जाकोबेयो पवित्र वर्ष का महोत्सव मनाया जायेगा। दूसरे दिन संत पापा बार्सेलोना शहर जायेंगे जहाँ वे शहर में निर्माणाधीन पवित्र परिवार को समर्पित गिरजाघर पर आशीष देंगे।

इस गिरजाघर को ‘सग्रदा फामिलिया’ के नाम से भी जाना जाता है। ज्ञात हो कि सान्तियागो शहर में पवित्र वर्ष के अवसर पर प्रेरित जेम्स का त्योहार मनाया जाता है जो स्पेन के सरंक्षक संत हैं। संत जेम्स की कब्र भी इसी महागिरजाघर में अवस्थित है।

इस गिरजाघर की रूपरेखा अंतोनी गउदी ने बनायी थी। इस गिरजाघर का निर्माण कार्य सन् 1882 में शुरु हुआ और इसे सन् 2026 में पूरी होने की आशा है। संत पापा के आगमन के समय इस महागिरजाघर के एक हिस्से को खोल दिया जायेगा।

कार्डिनल ने विश्वासियों से अपील की है कि वे संत पापा के आगमन के लिये आध्यात्मिक तैयारी आरंभ कर दें। इसके लिये यह आवश्यक है कि लोग अपना समय प्रार्थना में बितायें और निर्धनों तथा ज़रूरतमंदों की सहायता करें।

उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन पवित्र परिवार का महागिरजाघर इस बात की प्रेरणा देता है कि विवाह और परिवार मानव कल्याण के लिये अत्यावश्यक है। साथ ही यह लोगों को यह संदेश देता है कि वे परिवार की रक्षा और सेवा के लिये कार्य करें।

महाधर्माध्यक्ष जुलियन बार्रियो ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि संत पापा एक विश्वासी तीर्थयात्री के रूप में स्पेन आयेंगे और पुनर्जीवित येसु का साक्ष्य देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है उनका आगमन स्पेन वासियों के विश्वास को मजबूत करेगा और उन्हें आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होगी।

ज्ञात हो कि नवम्बर में स्पेन में होने वाली प्रस्तावित यात्रा संत पापा की दूसरी स्पेन यात्रा होगी और 2010 की पाँचवी अंतरराष्ट्रीय यात्रा। संत पापा के इस वर्ष 17-18 अप्रैल को मोल्टा, 11 से 14 मई को पोर्तुगल, 4 से 6 जून तक साइप्रस और 17 से 19 तक इंगलैंड की यात्रा करेंगे।

इटली की यात्राओं में तूरिन, कारपिनेतो, रोमानो और पालेर्मो की यात्राओं की भी योजना तय हुई है।











All the contents on this site are copyrighted ©.