2010-03-02 12:26:39

रोमः वाटिकन द्वारा परिवार समर्थक अर्थ व्यवस्था का आह्वान


वाटिकन की परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति घर में सम्पादित कार्यों के महत्व पर बल देकर सुझाव दे रही है कि ऐसे कार्यों को आर्थिक मुआवज़ा दिया जाये।

रोम में, विगत सप्ताह, काथलिक व्यापारियों एवं व्यवसायिक अनुष्ठानों के प्रबन्धकर्त्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एन्नियो अन्तोन्नेल्ली ने परिवारों को समर्थन देने के लिये उन्हें वित्तीय एवं व्यवसायिक मदद दिये जाने का आह्वान किया।

अपने सम्बोधन में कार्डिनल महोदय ने सुझाव रखा कि "घरेलु कार्य को आर्थिक मान्यता दी जाये।"

जर्मनी और फ्राँस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में तीन से अधिक बच्चे होते हैं उन्हें अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जानी चाहिये।

आज के परिप्रेक्ष्य में जब महिलाओं को भी परिवार के भरण पोषण हेतु नौकरी करनी पड़ती है कार्डिनल महोदय ने व्यापार केन्द्रों एवं उसके निकटवर्ती स्थानों पर बाल देखरेख केन्द्रों तथा वृद्धों एवं विकलांगों के लिये अन्य सामाजिक सेवाओं की स्थापना का सुझाव दिया।

महिलाओं के लिये विशिष्ठ योजनाओं जैसे पार्ट टाईम काम, टेलेवर्क, नौकरी के घण्टों में नम्यता तथा अवकाश आदि की व्यवस्था के महत्व को भी उन्होंने प्रकाशित किया।

महिलाओं की सामाजिक सफलता तथा पिताओं की परिवार में अनुपस्थिति के प्रति भी कार्डिनल महोदय ने चेतावनी दी और कहा कि इस बात का ध्यान सदैव रखा जाना चाहिये कि इन स्थितियों से विवाह विच्छेद अथवा परिवार भंग की स्थिति न उत्पन्न हो जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.