2010-02-27 20:06:31

लाहौरः काथलिक धर्माध्यक्षों ने अल्पसंख्यकों पर तालेबानी दमन के प्रति पाकिस्तानी सरकार के उपेक्षाभाव की निन्दा की


पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षों ने अल्पसंख्यकों पर तालेबान दलों द्वारा निरन्तर जारी दमन के प्रति पाकिस्तानी सरकार के उपेक्षाभाव की निन्दा की है।


पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शान्ति सम्बन्धी समिति ने लाहौर के महाधर्माध्यक्ष लॉरेन्स सल्डाना की अध्यक्षता में एक बयान जारी कर कहा कि सरकार की सुस्ती एवं उपेक्षाभाव के कारण ही तालेबान दल अल्पसंख्यकों पर निरंकुश दमन चला रहे हैं। बयान में कहा गया कि दमन को रोकने के लिये सरकार कुछ नहीं कर रही है जिससे उग्रवादी दलों का हौसला बढ़ रहा है। वे ग़ैरमुसलमानों से बलपूर्वक जज़िया कर हासिल कर रहे हैं, फिरौती राशि ऐंठने के लिये उनका अपहरण कर रहे हैं तथा हत्याएं कर रहे हैं जिसके कारण हज़ारों अल्पसंख्यक देश के अन्दर ही विस्थापित हो गये हैं।

गुरुवार को तालेबान वर्चस्व वाले पाकिस्तान के नॉर्थ वेस्ट फ्रॉन्टियन प्रान्त में अल्पसंख्यक सिक्ख समुदाय के दो व्यक्तियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

महाधर्माध्यक्ष सल्डाना ने अपने बयान में कहा कि सरकार को इन घटनाओं को एकल घटना नहीं मानना चाहिये अपितु अल्पसंख्यकों के विरुद्ध रचे षड़यंत्र का अंग मानकर गम्भीरतापूर्वक इसकी जाँचपड़ताल करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि नॉर्थ वेस्ट फ्रॉन्टियन प्रान्त में अल्पसंख्यक सिक्ख सुरक्षित नहीं हैं, सिन्ध और बलूचिस्तान में हिन्दु धर्मानुयायी सुरक्षित नहीं हैं तथा देश कई भागों में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को असुरक्षा, भेदभाव तथा तालेबानों एवं अन्य चरमपंथी मुसलमान दलों की हिंसा का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान की सरकार से उन्होंने मांग की कि देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये वह ठोस कदम उठाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.