2010-02-27 20:08:41

गुवाहाटीः भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने लिंग नीति का प्रकाशन किया


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने गुवाहाटी में जारी अपनी आम सभा के पहले दिन काथलिक कलीसिया की लिंग नीति का प्रकाशन किया।

24 फरवरी को गुवाहाटी के डॉन बॉस्कोज़ इन्सटीट्यूट में राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टेलेस्फोर टोप्पो ने इस नवीन पहल का उदघाटन किया।

सन् 2008 के दौरान, जमशेदपुर में, सम्पन्न काथलिक धर्माध्यक्षों की आम सभा के बाद काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में महिला समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष जॉन बैपटिस्ट ठाकुर के नेतृत्व में संचालित दो वर्षीय अध्ययन के बाद "कलीसिया एवं समाज में महिलाओं का सशक्तिकरण" विषय पर एक पचास पृष्ठीय दस्तावेज़ जारी किया गया है।

कार्डिनल टोप्पो ने महिलाओं पर जारी इस दस्तावेज़ को भारतीय कलीसिया के लिये एक मील का पत्थर निरूपित किया है जबकि सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल वारकी विथयाथिल ने एक लिखित सन्देश में कहा है कि यह भारत के पुरुषों एवं महिलाओं के बीच समानता लाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय काथलिक कलीसिया के सभी धर्माधिकारियों से उन्होंने अपील की है कि वे अपने अपने धर्मप्रान्तों में इस नवीन नीति को कार्यरूप देकर पुरुषों एवं महिलाओं के बीच समानता को प्रोत्साहित करें ताकि वे एकसाथ मिलकर देश के रचनात्मक निर्माण में योगदान दे सकें।









All the contents on this site are copyrighted ©.