2010-02-26 16:38:20

ईराक में वाटिकन के राजदूत ने ईसाईयों की हत्या पर गहन चिंता व्यक्त की


ईराक में वाटिकन के राजदूतावास द्वारा जारी एक संदेश में कहा गया है कि ईराक में हो रही हत्याओं की सूची अंतहीन हो गयी है तथा मानव जीवन का नाश भयावह हो गया है। 56 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष फ्रांसिस असीसी चुल्लीकाट ईराक में वाटिकन के राजदूत हैं। राजदूतावास द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि बहुधा ईसाईयों को हमले का निशाना बनाया जा रहा है, विशेष रूप से मोसुल के ईसाईयों को जिन्हें शांतिमय जीवन के बावजूद बड़ी कीमत चुकानी पड रही है। पिछले 10 दिनों में 8 ईसाईयों की हत्या की गयी है। परमधर्मपीठीय राजदूतावास ने हिंसा की भयानकता और अर्थहीन कृत्यों की भर्त्सना करते हुए और अधिक प्रार्थना करने पर बल दिया है। इसके साथ ही आकस्मिक सहायता विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव को अपरिहार्य बताया है ताकि हिंसा और भेदभाव को अविलम्ब समाप्त किया जा सके। कहा गया है कि ईराक में अल्पसंख्यक समुदायों का भविष्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ध्यान देने पर ही निर्भर करेगा। इसके साथ ही यह आशा व्यक्त की गयी है कि स्थानीय अधिकारी सुरक्षाविहीन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे जो लोगों को ईराक के नागरिक होने के आधार पर मिलनी चाहिए। ख्रीस्तीयों का अनुरोध है कि उन्हें शांतिपूर्वक जीवन जीने दिया जाये तथा पूर्ण सुरक्षा में वे धर्म पालन कर सकें जो किसी भी सभ्यता की बुनियादी शर्त्ते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.