2010-02-25 16:33:04

यूरोप और उत्तरी अमरीका में धार्मिक विश्वास कम होते जाने पर कार्डिनल तुर्कसन की चिंता


न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर कोदवो अपीहा तुर्कसन द्वारा दिया गया साक्षात्कार लोजरवातोर रोमानो समाचार पत्र के 24 फरवरी के अंक में प्रकाशित किया गया। उन्होंने विदेशी संस्कृतियों के घातक तत्वों जैसे सापेक्षवाद और ईश्वरविहीन धर्मनिरपेक्षता की भर्त्सना की है जो अफ्रीका को प्रभावित कर रहे हैं। घाना निवासी कार्डिनल तुर्कसन ने कहा कि यूरोप और उत्तरी अमरीका में धार्मिक विश्वास के खोते जाने पर अफ्रीका में कलीसिया विलाप करती है क्योंकि यहाँ से एक समय मिशनरी लोग आये और उन्होंने सुसमाचार की उदघोषणा की। अफ्रीका के धर्माध्यक्षों का मानना है कि विश्वास के पूर्वजों के प्रति भ्रातृत्वमय दया की भावना को अनुभव करते हुए उन्हें मिशनरियों की उत्पत्ति वाली भूमि में विद्यमान कलीसिया को समर्थन प्रदान करना है तथा पश्चिमी देशों में पुरोहितों की कमी को दूर करने के लिए पुरोहितों को भेजना है ताकि पल्लियां बंद न हो जाएँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.