2010-02-25 16:31:17

ईराकी ख्रीस्तीयों की सुरक्षा के लिए संत पापा का आग्रह


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इराक के प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में इराकी सरकार से प्रार्थनालयों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है। हाल में मोसुल में ईसाईयों की हत्या होने के बाद ईराकी प्रधानमंत्री को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल बेरतोने के माध्यम से 2 जनवरी को लिखित पत्र लोजरवातोरो रोमानो समाचार पत्र के 24 फरवरी के अंक में प्रकाशित कर सार्वजनिक किया गया। पत्र में कहा गया है कि संत पापा हिंसा समाप्त होने के लिए गहन रूप से प्रार्थना कर रहे हैं और सरकार से यथासंभव उपाय करने की अपील करते हैं ताकि देश में और प्रार्थनालयों के आसपास सुरक्षा का माहौल हो। पत्र में कार्डिनल महोदय ने सन 2008 में ईराक के प्रधानमंत्री के वाटिकन दौरे का स्मरण किया है उस समय यह सामान्य आशा प्रकट की गयी थी कि अल्पसंख्यक समुदायों सहित देश में विभिन्न जातीय एवं धार्मिक समूहों के मध्य संवाद और सहयोग के द्वारा ईराक गणतंत्र का नैतिक और नागरी स्तर पर पुर्ननिर्माण हो सकेगा एवं सामान्य हित के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेलमिलाप की भावना में काम करते हुए विभिन्न समूहों की अस्मिता का पूर्ण सम्मान किया जायेगा। संत पापा ने उक्त अवसर पर धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करने सहित ईसाईयों और अन्य कलीसियाओं को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की थी। कार्डिनल महोदय ने उक्त अवसर पर दिये गये आश्वासन का स्मरण कराया कि सरकार अल्पसंख्यक ईसाईयों की स्थिति को गंभीरतापूर्वक ले रही है जो अनेक सदियों से बहुसंख्यक मुसलमान समुदाय के बीच जीवन यापन कर रहे हैं तथा देश के आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक हित के लिए सार्थक योगदान दे रहे हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.