2010-02-24 12:07:00

गुवाहाटीः भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आम सभा आरम्भ


असम की राजधानी गुवाहाटी में बुधवार, 24 फरवरी को भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आम सभा आरम्भ हो गई है जो तीन मार्च तक जारी रहेगी। दो वर्षों में एक बार आयोजित धर्माध्यक्षीय आम सभा में भारत के 160 धर्मप्रान्तों के काथलिक धर्माध्यक्ष विचार विमर्श हेतु एकत्र होते हैं।

आम सभा की अध्यक्षता गुवाहाटी के महाधर्माध्यक्ष थॉमस मेनामपरमपिल कर रहे हैं जिन्होंने बताया कि इस बार युवाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। आम सभा का विषय हैः "विकास की ओर बढ़ते भारत में युवाओं की भूमिका"। महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि भारत में तीव्र गति से हो रहे परिवर्तनों की पृष्टभूमि में समाज के भविष्य पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है इसलिये आम सभा में युवा प्रेरिताई पर विशद विचार विमर्श किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को असम के 70 विभिन्न सांस्कृतिक दल धर्माध्यक्षों के लिये एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसमें असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई एवं अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

असम तथा भारत के अन्य राज्यों में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध बढ़ती हिंसा के सन्दर्भ में महाधर्माध्यक्ष मेनामपरमपिल ने कहा कि प्रभु ख्रीस्त ने हमें अपने शत्रु को भी प्यार करने की शिक्षा दी है और इसी पर हमें विश्वास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हिंसा से हिंसा पर विजय नहीं पाई जा सकती अपितु प्रेम एवं सम्मान से हिंसा भड़काने वालों का मनपरिवर्तन किया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.