2010-02-23 13:10:23

ब्रसल्सः दुबई हत्या में यूरोपीय पासपोर्टों के दुरुपयोग पर यूरोपीय संघ नाराज़


यूरोपीय संघ ने दुबई हत्या में यूरोपीय पासपोर्टों के दुरुपयोग की कड़ी निन्दा की है। सोमवार को ब्रसल्स में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मलेन के लिये एकत्र मंत्रियों ने पासपोर्ट सुरक्षा के मामले पर गम्भीर विचार विमर्श किया।
एक वकतव्य जारी कर यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने कहा कि जाली पासपोर्टों का उपयोग कर फिलीस्तीनी उच्चाधिकारी की हत्या की वे कड़ी निन्दा करते हैं। विगत माह जाली यूरोपीय पासपोर्ट के जरिये दुबई में प्रवेश कर कुछ तत्वों ने हमास नेता महमूद अल-मबहूह की हत्या कर दी थी।
संयुक्त अरब अमीरात ने हत्या के लिये इसराएल एवं उसकी खुफिया सेवा पर आरोप लगाया है किन्तु यूरोपीय मंत्रियों के वकतव्य में किसी का नाम नहीं लिया गया। कुछ रिपोर्टों के अनुसार आयरलैण्ड द्वारा दबाव डाले जाने के बाद इसराएल पर कुछ प्रतिबन्ध लग सकते हैं। ऐसा भी समझा जा रहा है कि शिखर सम्मेलन के दौरान वैयक्तिक बातचीत में इसराएल के विदेश मंत्री को यूरोपीय मंत्रियों द्वारा कुछ कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है.
दुबई के पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या का तरीका इसराएली खुफिया सेवा मोसाद के समान ही था किन्तु इसराएल ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात ने इस तथ्य पर गहन चिन्ता व्यक्त की है कि जिन देशों के नागरिकों को हवाई अड्डों पर कुछ ज़रूरी जांच प्रक्रियाओं से छूट दी गई है, उन्ही देशो के पासपोर्टों का ग़लत इस्तेमाल हुआ। अमीरात के विदेश मंत्री शेख़ अब्दुल्लाह बिन ज़ियाद ने अमीरात में तैनात सभी यूरोपीय देशों के राजदूतों को बुला कर उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे अपने यहाँ के यात्रा दस्तावेज़ का ग़लत इस्तेमाल न होने दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.