2010-02-20 13:34:23

गडकारी के प्रस्ताव का स्वागत पर मंशा पर संदेह



इंदौर, 20 फरवरी, 2010 शनिवार (उकान) ।अल्पसंख्यकों के प्रति भारतीय जनता पार्टी के बदले रुख को चर्च के अधिकारियों ने स्वागत तो किया है पर उनके क्रियाकलापों पर नज़र रखे हुए हैं।
उकान समाचार के अनुसार 18 फरवरी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रस्ताव में मुसलमानों से आग्रह किया है कि वे एक मंदिर बनाने में उन्हें मदद दें जहाँ पर पहले एक मसजिद था जिसे 17 साल पहले हिंदु अतिवादियों ध्वस्त कर दिया था।
इसके बदले में हिंदु भी एक मसजिद बनाने में मुसलमानों की मदद करेंगे। बीजेपी के नये अध्यक्ष नितिन गडकारी ने उक्त आशय की जानकारी उस समय दी जब वे मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय समिति की बैठक में प्रतिभागियों को संबोधित किया।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि यदि मुसलिम अयोध्या में मंदिर बनाने में मदद दें तो हिन्दु भी मसज़िद बनाने में उनकी मदद करेंगे।
स्मरण रहे कि बीजेपी के अध्यक्ष गडकारी ने दिसंबर महीने में कैथोलिक कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह इच्छा व्यक्त की थी वे उन ईसाइयों के तक पहुँचना चाहते हैं जिनका आरोप है कि अतिवादी हिन्दु उन पर आक्रमण करते हैं।
इंदौर धर्मप्रांत के प्रवक्ता चेरियन पुलिक्कल ने कहा कि बीजेपी नेता के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि उनका यह बदला दृष्टिकोण आंतरिक परिवर्तन है।
उन्होंने यह भी कहा बीजेपी का बदला रुख निश्चय ही देश और उनकी पार्टी के हित के लिये है। पर फादर पुलिक्कल यह बोलते हुए भी नहीं चुके कि बीजेपी के नये अध्यक्ष पहले के नेताओं से भिन्न हैं।



























All the contents on this site are copyrighted ©.