2010-02-16 11:46:10

वाटिकन सिटीः पीड़ा ईश्वरीय प्रेम की प्रकाशना, वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी के अनुसार चमत्कार और साथ ही पीड़ा एवं रोगावस्था ईश्वर के प्रेम की खोज में मनुष्य की मदद करते हैं।

वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम "ओक्तावा दियेज़" में इस सप्ताह कलीसिया द्वारा घोषित एवं 11 फरवरी को, लूर्द की रानी मरियम के पर्व दिवस पर, मनाये जानेवाले विश्व रोगी दिवस पर फादर लोमबारदी चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि विश्व रोगी दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्वयं सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग का नेतृत्व करना चाहा। उन्होंने कहा कि सन्त पापा इस तथ्य पर बल देना चाहते थे कि चमत्कार मनुष्यों में आश्चर्य का भाव जागृत करते तथा मानव पीड़ा के यथार्थ की गहराई का एहसास दिलाते हैं।

उन्होंने कहा कि पीड़ा वह स्थल है जहाँ दुखद रूप से परखा गया प्रेम गहन एवं शुद्ध ढंग से प्रकट होता है। उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति की दुर्बलता में यह और अधिक स्पष्ट हो जाता है कि दिये गये एवं पाये गये प्रेम से और अधिक किसी चीज़ का महत्व नहीं होता।

फादर लोमबारदी ने कहा कि पीड़ा जीवन का अनिवार्य अंग है क्योंकि इसी के द्वारा मनुष्य ईश्वर के निकट आता तथा उनके असीम प्रेम का अनुभव प्राप्त करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.