2010-02-16 11:47:22

पुणेः आतंकवाद के उन्मूलन हेतु धार्मिक नेताओं का एकजुट होना आवश्यक, पुणे के धर्माध्यक्ष दाबरे


पुणे में 13 फरवरी को हुए बम विस्फोट पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए पुणे के काथलिक धर्माध्यक्ष थॉमस दाबरे ने एशिया समाचार के साथ बातचीत में कहा कि आतंकवाद के उन्मूलन के लिये सभी धार्मिक नेताओं का एकजुट होना नितान्त आवश्यक है।

उन्होंने कहा, "आतंकवाद विभिन्न धर्मों एवं संस्कृतियों के लोगों पर प्रहार करता है इसलिये यह और भी आवश्यक है कि ईश्वर में विश्वास करनेवाले सभी लोग एकता के सूत्र में बँधे तथा आतंकवाद से मुक्त समाज का आश्वासन देने के लिये मिलकर कार्य करे ताकि सभी शांति, न्याय, सम्मान एवं खुशहाली के वातावरण में जीवन यापन कर सकें।

धर्माध्यक्ष दाबरे ने उक्त आतंकवादी आक्रमण में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा उनकी चिर शांति हेतु ईश्वर से याचना की। मृतकों के परिजनों तथा आक्रमण में घायल हुए सभी लोगों के प्रति उन्होंने सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा प्रार्थना में उनके समीप रहने का आश्वासन दिया।

इस बीच पुणे की जर्मन बेकरी में बम विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार को इंडियन मुजाहिदीन से संबंध रखने के संदेह में दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

विस्फोट से जुड़ी फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुणे के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में अमोनियम नाइट्रेड और आरडीएक्स जैसे घातक रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया था। सिंह ने कहा कि विस्फोट में घायल एक छात्र के दम तोड़ देने के बाद इस आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। 13 फरवरी को हुए इस विस्फोट में लगभग 60 व्यक्ति घायल भी हो गये थे।






Brussels, Belgium: Belgian bishops urge prayers for crash victims

ZENIT

ब्रसल्सः बैलजियम के धर्माध्यक्षों ने ट्रेन दुर्घटना के शिकार लोगों के लिये प्रार्थना का आग्रह किया

बैलजियम के काथलिक धर्माध्यक्षों ने ट्रेन दुर्घटना के शिकार लोगों के लिये प्रार्थना का आग्रह किया है।

सोमवार को राजधानी ब्रसल्स से 15 किलो मीटर की दूरी पर हाल्ले उपनगर के निकटवर्ती ब्यूज़ींगन गाँव में दो रेलगाड़ियों की सम्मुख टक्कर में कम से कम 18 व्यक्तियों के प्राण चले गये तथा 100 से अधिक घायल हो गये। इनमें 11 की स्थिति गम्भीर बताई गई है।

ब्रसल्स के सेवानिवृत्त कार्डिनल गॉडफ्रीड डानील्स तथा ब्रस्ल के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष आन्द्रे जोसफ लेनार्ड ने एक सन्देश जारी कर देश के धर्माध्यक्षों की ओर से दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति गहन संवेदना का प्रदर्शन किया तथा प्रार्थनाओं द्वारा आध्यात्मिक रूप से उनके परिजनों के साथ रहने का आश्वासन दिया।

सन्देश में कहा गयाः "इस सोमवार प्रातः हमारे देश में हुई गम्भीर रेल दुर्घटना ने हमारे हृदयों को दुःख से भर दिया है। बैलजियम के काथलिक धर्माध्यक्षों की ओर से हम इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन करते हैं। मृतकों को हम ईश करूणा के सिपुर्द करते तथा प्रार्थना करते हैं कि प्रभु ईश्वर घायल एवं शोकाकुल लोगों को साहस एवं शक्ति का वरदान दें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.