2010-02-15 18:22:27

मीडिया प्रशिक्षण की तीन किताबों और डीवीडी का विमोचन


नयी दिल्ली, 15 फरवरी, 2010 सोमवार (सीबीसीआई) सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कलाउदिया मरिया चेल्ली ने 12 फरवरी शुक्रवार को मीडिया-प्रशिक्षण की तीन किताबों और डीवीडी का विमोचन किया।
इन किताबों और डीवीडी का उपयोग सीबीसीआई सेंटर दिल्ली में आयोजित होने वाले सेमिनारों में शिक्षकों, धर्मसमाजियों और विभिन्न गुरुकुलों के प्रशिक्षुओँ को मीडिया संबंधी शिक्षा देने में किया जायेगा।
ज्ञात हो कि सीबीसीआई सेंटर में किताबों के विमोचन के पूर्व पूरे देश के 13 क्षेत्रीय धर्माध्यक्षीय समिति के धर्माध्यक्ष और सामाजिक संप्रेषण विभाग के सचिवों के लिये तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन क्या गया था।
इसमें कई अन्य मीडियाकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। इस सेमिनार में बोलते हुए महाधर्माध्यक्ष चेल्ली ने कहा कि मीडिया प्रशिक्षण के लिये किताबों का प्रकाशन एक सकारात्मक कदम हैं और मीडिया प्रेरितिक कार्य के लिये काथलिक कलीसिया की ओर से एक अनुपम वरदान है।
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के क्षेत्र में यह एक बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस योगदान से विश्व के अन्य धर्मप्रांत के मीडियाकर्मी भी प्रेरणा लेंगे।
उन्होंने तीन खंडो वाली किताबों के प्रकाशन को भारतीय कलीसिया के सामाजिक संप्रेषण विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि इन किताबों से विभिन्न गुरुकुलों के प्रशिक्षार्थी और लोकधर्मी भी इससे लाभान्वित होंगे।
किताबों के प्रकाशन में सीबीसीआई के सामाजिक संप्रेषण विभाग के सचिव फादर जोर्ज प्लाथोटम ने पहल की और सलेशियन धर्मसमाजियों के सहयोग से इस अभियान को पूरा किया जा सका।
ज्ञात हो कि मीडिया प्रशिक्षण की प्रथम किताब ‘ बेसिक्स ऑफ सोशल कम्यूनिकेशन ’ है जिसे के.जे लुईस एसडीबी ने लिखा है।
दूसरी किताब ‘ क्रिटीकल अन्डरस्टैंडिंग ऑफ सोशल कम्यूनिकेशन ’ जिसे रोबर्ट पेन एसडीबी ने लिखा है और तीसरी किताब ‘ थियोलोजिकल पर्सपेक्टिव इन सोशल कम्युनिकेशन ’ जिसके लेखक स्वयं जोर्ज प्लाथोट्टम हैं।
मीडिया पाठ्यक्रम को लागू कराने के लिये एक 25 सदस्यीय समिति बनायी गयी जो यह प्रयास करेगी कि इसे सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में पढ़ाया जाये। कोर्स की समीक्षा और मूल्यांकन की ज़िम्मेदारी भी इसी समिति को सौंपी गयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.