2010-02-10 11:10:08

वाटिकन सिटीः बोफ्फो के पदत्याग में वाटिकन की कोई भूमिका नहीं


वाटिकन राज्य के सच्चिवालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर स्पष्ट किया कि इताली काथलिक समाचार पत्र आव्वेनिरे के पूर्व निर्देशक दिनो बोफ्फो के पदत्याग में उसकी कोई भूमिका नहीं रही है।

इटली के प्रधान मंत्री सिलवियो बेरलूसकोनी के व्यक्तिगत जीवन एवं उनकी सरकार की पक्षपाती नीतियों के बारे में आव्वेनिरे में लिखने के बाद दिनो बोफ्फो पर बेरलीसकोनी परिवार द्वारा संचालित समाचार पत्र "इल जोरनाले" में समलिंगकामी होने जैसे अश्लील आरोप लगाये थे। इन आरोपों के बाद निर्देशक बोफ्फो ने तीन सितम्बर को अपना पद त्याग दिया था।

जनवरी माह में इताली समाचारों में प्रकाशित एक लेख में कहा गया कि बेरलीसकोनी परिवार द्वारा संचालित समाचार पत्र "इल जोरनाले" के अनुसार बोफ्फो पर लगाये गये आरोप मनगढ़न्त थे जबकि इल जोरनाले के निर्देशक वित्तोरियो फेलत्री ने कहा था कि बोफ्फो पर लगाये आरोपों का स्रोत कलीसिया के एक उच्चतम एवं विश्वासमन्द अधिकारी से प्राप्त हुआ था। मीडिया की अटकलों में वाटिकन समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो के निर्देशक जोवानी मरिया वियान तथा वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने का भी नाम लिया गया था।

उक्त स्थिति को स्पष्ट करते हुए मंगलवार को वाटिकन राज्य के सच्चिवालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर कहा कि 23 जनवरी के बाद से इताली समाचार पत्रों में बोफ्फो के पदत्याग को लेकर निर्देशक जोवानी मरिया वियान तथा कार्डिनल बेरतोने पर जो आरोप लगाये गये हैं वे निराधार हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रकाशित समाचारों का उद्देश्य वाटिकन एवं परमधर्मपीठ का अपयश करना है जिसकी कड़े शब्दों में निन्दा की जानी चाहिये। विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इस प्रकार के अनर्गल समाचारों को सुन बहुत दुःखी हैं तथा इन्हें अन्यायपूर्ण एवं अपमानजनक मानते हैं। कहा गया कि अपने सहयोगियों पर सन्त पापा को भरोसा है कि वे न्याय एवं सत्य को स्थापित करने के लिये कलीसिया के प्रत्येक कार्य का सम्पादन करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.