2010-02-09 11:51:23

लूर्द, फ्राँसः लूर्द में बहुतों को चंगाई मिली कहना चिकित्सक का


फ्राँस के लूर्द नगर में मरियम तीर्थ के चिकित्सा ब्यूरो के पूर्व निर्देशक डॉ. पैट्रिक थाईलर ने फ्रान्स के काथलिक समाचार पत्र, "फ्राँस कातेलीक", को दी एक भेंटवार्ता में कहा कि मरियम तीर्थ पर बहुत से लोगों को स्वास्थ्यलाभ प्राप्त हुआ है।

अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सम्भव है कि चंगाई इतनी प्रभावशाली न हो कि उसे चमत्कार माना तथापि वह अनुभव करनेवाले व्यक्ति के तन मन एवं आत्मा को गहन रूप से प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चंगाई असंख्य लोगों ने प्राप्त की है।

उक्त चिकित्सा ब्यूरो चिकित्सकों का एक संगठन है जो लूर्द के मरियम तीर्थ पर सेवाएँ अर्पित करता है। मरियम की मध्यस्थता से प्राप्त चंगाई की चिकित्सीय प्रामाणिकता की जाँच करना भी इस ब्यूरो का काम है।

डॉ. थाईलर ने बताया कि चमत्कारी ढंग से बहुत से लोगों को चंगाई प्राप्त हुई है जिनमें से 67 प्रकरणों को आधिकारिक मान्यता मिल गई है।

डॉ. थाईलर ने कहा कि यद्यपि शारीरिक चंगाई की सभी को ज़रूरत है तथापि मरियम से आध्यात्मिक चंगाई के लिये प्रार्थना करना आवश्यक है क्योंकि आध्यत्मिक रूप से स्वस्थ आत्मा ही जीवन की पीड़ाओं को धैर्यपूर्वक सहने की शक्ति प्रदान करती है।

ग़ौरतलब है कि 11 फरवरी को कलीसिया लूर्द की माता मरियम का महापर्व मनाती है। काथलिक कलीसिया ने इस दिन को रोगियों के लिये विश्व प्रार्थना दिवस भी घोषित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.