2010-02-06 13:29:35

धार्मिक और नैतिक मुद्दों में काथलिक कलीसिया मार्गदर्शक


वाटिकन सिटी, 6 फरवरी, 2010 शनिवार (ज़ेनित)। स्कॉटलैंट के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल कीथ ओब्राएन ने कहा है कि काथलिक कलीसिया कई आधुनिक मुद्दों में अन्य धर्मावलंबियों का मार्गदर्शन करती है। यह बात कार्डिनल ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात के बाद कही।

स्कॉटलैंट के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के धर्माध्यक्ष इस समय सन्त पापा के साथ अपनी पंचवर्षीय मुलाकात के लिये रोम में हैं। बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के समय संत ऐन्द्रु और एडेनबर्ग के महाधर्माध्यक्ष ने स्कॉटलैंड के अन्य 11 धर्माध्यक्षों के साथ संत पापा से मुलाकात की थी।

कार्डिनल ने संत पापा को बताया कि स्कॉटलैंटवासी इस बात को लेकर बहुत उत्साहित है कि संत पापा का पदार्पण उनके देश में होगा। कार्डिनल ने बताया कि इस वर्ष होने वाले संत पापा के इंगलैंड दौरे के साथ ही स्कॉलैंड जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कार्डिनल ने यह आशा व्यक्त की है कि संत पापा के आने से देशवासियों का विश्वास सुदृढ़ होगा तथा कलीसिया और लोगों की सेवा को वे प्रेरित होंगे।

महाधर्माध्यक्ष ने इस बात का खुलासा किया कि संत पापा के मार्गदर्शन और शिक्षा से वे व्यक्तिगत रूप से बहुत प्रभावित हैं क्योंकि इनसे लोगों को आध्यात्मिक लाभ मिला है।

कार्डिनल ओ ब्राएन ने कहा कि अन्य कलीसियाओं, धर्म और परंपरा के प्रतिनिधि भी धार्मिक और नैतिक मुद्दों में काथलिक कलीसिया से मार्गदर्शन और नेतृत्व की अपेक्षा करते हैं।

कार्डिनल ने आगे बताया कि वे भी बेसब्री से संत पापा के आगमन का इन्तजार कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि 5 करोड़ की आबादी वाले स्कॉटलैंड में 65 प्रतिशत लोग ईसाई हैं जिनमें काथलिकों की संख्या 17 प्रतिशत है।

















All the contents on this site are copyrighted ©.