2010-02-04 16:44:42

9 से 11 फरवरी तक पुरोहितों का राष्ट्रीय सम्मेलन वेलांकनी में


सीबीसीआई भारत के विभिन्न भागों से एक हजार से अधिक पुरोहित तमिलनाडु राज्य स्थित वेलांकनी में जमा होंगे। लातिनी रीति के धर्माध्यक्षों की पुरोहितों से संबंधित समिति 9 से 11 फरवरी तक पुरोहितों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। समिति के सचिव फादर अरूल कलांदही ने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए लातिनी रीति को पुरोहितों सहित सीरो मलाबार और सीरो मलंकारा रीति के पुरोहितों तथा धर्मसमाजी पुरोहितों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा पुरोहितों का वर्ष घोषित किये जाने को देखते हुए सम्मेलन आयोजित किये जाने की योजना विगत वर्ष मई माह में बनाई गई थी। तीन दिवसीय सम्मेलन में याजकों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल क्लाउदियो ह्यूमस भाग लेंगे। यह उम्मीद की जा रही है कि इस सम्मेलन में मुम्बई के कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस भी भाग लेंगे। सम्मेलन में पुरोहितों की निष्ठा और विश्वसनीयता तथा दैनिक जीवन में पुरोहितों के सामने आनेवाली चुनौतियों पर विचार विमर्श किया जायेगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.