2010-02-03 12:13:55

वाशिंगटनः चीन की धमकी के बावजूद ओबामा दलाई लामा से मिलेंगे


अमरीका ने कहा है कि चीन की चेतावनी के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे।
16 फरवरी को दलाई लामा धर्मशाला से अमरीका के लिये रवाना होंगे। अमरीकी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात कब होगी यह अभी तय नहीं है किन्तु अमरीकी प्रवक्ता बिल बर्टन के अनुसार उपयुक्त समय पर इसकी घोषणा कर दी जायेगी।
इस बीच मंगलवार को एक प्रेस सम्मेलन में चीनी श्रम मंत्रालय के अधिकारी झू वाईक्विन ने बताया कि चीन दोनों नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं की इस मुलाकात का सख्त विरोध करता है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा अलगाववादी गुट के नेता हैं तथा उनके साथ अमरीकी राष्ट्रपति की मुलाकात चीनी अमरीकी सम्बन्धों के राजनैतिक आधार पर घोर आघात करेगी।
अमरीकी प्रवक्ता बिल बर्टन के अनुसार राष्ट्रपति ओबामा ने विगत वर्ष अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान चीनी नेताओं को बता दिया था कि वे तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कि दलाई लामा अंतरराष्ट्रीय ख़्यातिप्राप्त धार्मिक और आध्यात्मिक नेता हैं तथा उनके साथ राष्ट्रपति ओबामा की मुलाकात की प्रकृति भी वैसी ही होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.