2010-02-03 12:11:19

वाटिकन सिटीः लाभ के प्रति व्यग्र क्षणभंगुर समाज में समर्पित जीवन यापन करनेवाले महत्वपूर्ण


रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, मंगलवार को, प्रभु अर्पण महापर्व तथा समर्पित जीवन सम्बन्धी 14 वें विश्व दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि लाभ के प्रति व्यग्र क्षणभंगुर समाज में समर्पित जीवन यापन करनेवाले अति अधिक महत्वपूर्ण हैं।
सन्त पापा ने कहा, "ऐसे समाज में जो क्षणभंगुर एवं उपयोगी चीज़ों के प्रति व्यग्र रहता है समर्पित जीवन का चयन करनेवाले पुरुष एवं स्त्री अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे प्रेमपूर्वक एवं मुक्त रूप से स्वतः को अर्पित करते तथा मानव प्रेम के ख़ातिर अपना बलिदान अर्पित करनेवाले प्रभु येसु के अतुल प्रेम का साक्ष्य देते हैं।"
स्मरण रहे कि फरवरी दो को कलीसिया प्रभु येसु के मन्दिर में अर्पण का महापर्व मनाती है। सन् 1997 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने इस दिन को समर्पित जीवन सम्बन्धी विश्व दिवस घोषित किया था। इस दिन विश्वासियों से आग्रह किया जाता है कि वे धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों तथा मठवासियों के लिये विशेष प्रार्थना अर्पित करें।
प्रवचन में सन्त पापा ने कहा कि जो लोग समर्पित जीवन का चयन करते हैं वे ईश्वर के निकट आते हैं और इसीलिये ईश करूणा के साक्षी बनना उनका दायित्व है ताकि ईश्वर की दया एवं उनका प्रेम लोगों में प्रसारित होकर उनकी मुक्ति का निमित्त बने।








All the contents on this site are copyrighted ©.