2010-02-02 12:14:45

वाटिकन सिटीः ब्रिटेन में सन्त पापा ने की यात्रा की पुष्टि


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सोमवार को ब्रिटेन के काथलिक धर्माध्यक्षों के समक्ष इस बात की पुष्टि की कि इस वर्ष वे ब्रिटेन की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। इससे पूर्व सन् 1982 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने ब्रिटेन की यात्रा की थी।

इंग्लैण्ड तथा वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सदस्य धर्माध्यक्ष कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात हेतु इस समय रोम में हैं। इस सिलसिले में सोमवार को धर्माध्यक्षों ने वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

अपने सन्देश में सन्त पापा ने कहा कि धर्म के प्रति उदासीन वर्तमान विश्व में भी इंग्लैण्ड तथा वेल्स के काथलिक धर्मानुयायियों में सजीव विश्वास के चिन्ह देखें जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सन्त तेरेसा के अवशेषों के पुण्य स्थल की भेंट, कार्डिनल न्यूमन की धन्य घोषणा के प्रति उत्साह एवं विश्व युवा दिवसों पर युवाओं की उपस्थिति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि ब्रिटेन के काथलिक ईश्वर एवं धर्म के प्रति उदासीन नहीं हैं।

इस सन्दर्भ में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ब्रिटेन में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा की घोषणा करते हुए कहा, "ग्रेट ब्रिटेन में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा के अवसर पर मैं, सन्त पेत्रुस का उत्तराधिकारी होने के नाते, स्वयं उस विश्वास का अनुभव कर सकूँगा तथा उसे सुदृढ़ एवं पुष्ट कर सकूँगा।"

धर्माध्यक्षों से उन्होंने आग्रह किया कि इस यात्रा के लिये वे अपने अपने धर्मप्रान्तवासियों को तैयार करें तथा उन्हें स्मरण दिलायें कि सन्त पापा अनवरत उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद करते हैं।

ब्रिटेन में सन्त पापा की यात्रा के लिये अब तक कोई तिथि निश्चित नहीं की गई है किन्तु वाटिकन तथा ब्रिटेन के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष सितम्बर माह में इस यात्रा की सम्भावना है।











All the contents on this site are copyrighted ©.