2010-02-01 19:09:27

पावन भूमि में आयोजित प्रार्थना सभा में संत पापा की आध्यात्मिक सहभागिता


वाटिकन सिटी 1 फरवरी, 2010 सोमवार (ज़ेनित)। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने इस बात की पुष्टि की है कि वे शांति के लिये पावन भूमि येरुसालेम में आयोजित प्रार्थना सभा में आध्यात्मिक रूप से उपस्थित रहेंगे।

संत पापा ने अपनी आध्यात्मिक सहभागिता की अभिव्यक्ति उस समय की जब उन्होंने रविवार 31 जनवरी के अपराह्न देवदूत प्रार्थना के पूर्व, रोम में अवस्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियोँ और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने अपने संक्षिप्त संदेश में कहा कि “येरुसालेम के लैटिन पैट्रियार्क और पवित्र भूमि के संरक्षक के साथ एक होकर मै विश्व भर में फैली पूरी ईसाई समुदाय के लिये प्रार्थना करता हूँ और उन लोगों को अपना आशीर्वाद देता हूँ जो यहाँ रोम में, मेरे साथ प्रार्थना कर रहे हैं।“

विदित हो कि प्रार्थना सभा का आयोजन पिछले साल से किया जा रहा है। इस प्रकार की प्रार्थना में विश्व के 500 शहरों के लोग एक साथ मिलकर प्रार्थना करते हैं।

इस प्रार्थना सभा में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया जाता है और विश्व शांति के लिये ईश्वर से याचना की जाती है। यह भी विदित हो कि इस प्रार्थना सभा का आयोजन इटली के युवाओं के द्वारा किया जाता है।

इसमें इटली युवा संगठन ‘पापाब्वोयस’, ‘यूथ फॉर लाइफ’ और चैपल ऑफ परपेचुअल अडोरेशन ऑफ इटली’ के सदस्य हिस्सा लेते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.