2010-01-29 16:20:02

चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ


(रोम 28 जनवरी जेनिथ) चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ तथा 18 वें विश्व रोगी दिवस के अवसर पर रोम में 9 से 11 फरवरी तक तीन दिवसीय कांफ्रेस और एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का शीर्ष वाक्य है- पीड़ितों के लिए प्रेम की सेवा में कलीसिया। विश्व रोगी दिवस 11 फरवरी को लूर्द की माँ मरिया के पर्व के दिन मनाया जाता है। कला प्रदर्शनी के दौरान दिखाई जाने वाली 28 पेंटिंग्स विभिन्न तकनीकियों का उपयोग करते हुए बनाई गयीं हैं जो संत पापा जोन पौल द्वितीय और पीड़ा के साथ उनके संबंध पर केन्द्रित है। तीन दिवसीय कांफ्रेंस के दौरान प्रतिभागियों को एशियाई और अफ्रीकी संस्कृतियों तथा यहूदी, हिन्दु, इस्लाम और बौद्ध धर्म के दृष्टिकोण से दुःख और पीड़ा के बारे में विचार विमर्श करने का अवसर प्राप्त होगा। चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ज्यांफ्रांको रवासी संत पापा जोन पौल द्वितीय के प्रेरितिक पत्र, सालविफीची दोलोरिस के बाइबिल धर्मग्रंथीय नींव तथा ईशशास्त्रीय मेषपालीय पहलू पर प्रकाश डालेंगे। मेक्सिको, आइवरी कोस्ट, पोलैंड, कोरिया और अन्य जगहों के वक्ताओं के विचारों पर तथा विगत दो दशकों से आयोजित होनेवाले विश्व रोगी दिवस के परिणामों पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.