2010-01-28 16:16:45

धार्मिक उदासीनता, भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन पर वेनेजुएला के धर्माध्यक्षों की चिंता


(वेनेजुएला 27 जनवरी वि्आईएस, जेनिथ) - लातिनी अमरीकी राष्ट्र वेनेजुएला के धर्माध्यक्षों ने हाल ही में एक वक्तव्य जारी कर देश में बढ़ रही धार्मिक उदासीनता, भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन पर गहन चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहा है कि देश में सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक स्तर पर ऐसा अनुभव किया जा रहा है जो बताता है कि लोग ईश्वर से दूर जा रहे हैं। धर्माध्ययक्षों ने कहा है कि सरकारी प्रतिनिधियों के उन वक्तव्यों और कार्य़ों के प्रति वे चिंतित हैं जो लोकतांत्रिक भावना का अवमूल्यन करते हैं। वे लोगों से कहना चाहते हैं कि देशभक्ति के भाव को बनाये रखें जो अन्याय का विरोध करने में भी व्यक्त होता है। इसके साथ ही सबलोगों की मानवीय प्रतिष्ठा का सम्मान करने तथा उनके मानवाधिकारों और कर्तव्यों का प्रसार करने का आह्वान करते हैं। सन् 1999 से देश में राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का शासनकाल रहा है। इस दौर में कलीसिया बहुत उत्पीड़ित रही है। ज्ञात हो कि 27.5 मिलियन आबादी वाले देश में 87.5 फीसदी काथलिक धर्मानुयायी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.