2010-01-27 12:34:10

ईराकः मोसुल में फिर ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा


ईराक के मोसुल नगर में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा जारी है। मंगलवार को चरमपंथियों ने दो ख्रीस्तीय दूकानों पर हमला किया जिसमें एक ख्रीस्तीय विक्रेता गम्भीर रूप से घायल हो गया है। एक ख्रीस्तीय दूकान खलदेई काथलिक गिरजाघर के निकट है तथा दूसरी सिरो काथलिक गिरजाघर के निकट।
सुरक्षा के भय से अनाम सूत्रों ने एशिया समाचार को बताया कि उपेक्षाभाव के बीच अल्पसंख्यक ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हमले जारी है। उन्होंने बताया कि ख्रीस्तीय नागरिक भयभीत हैं तथा शहर छोड़कर जाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है आक्रामक साधारण अपराधी नहीं हैं अपितु यह ख्रीस्तीयों के विरुद्ध स्पष्ट राजनैतिक योजना है जिसका सरकार द्वारा विरोध नहीं हो रहा है।
एक सूत्र के अनुसार यह बिल्कुल स्पष्ट है कि केन्द्रीय सरकार, मोसुल प्रशासन तथा कुर्दी नेता ख्रीस्तीय समुदाय के विरुद्ध षड़यंत्र से परिचत हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.