2010-01-26 12:05:02

रोमः संयुक्त साक्ष्य देने का समय अभी, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें


के बीच पूर्ण एकता साकार नहीं हो पाई है तथापि वे एकता के सूत्र में बँध कर संयुक्त साक्ष्य प्रदान करें।
रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर में सोमवार सन्ध्या ख्रीस्तीयों के मध्य एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह का समापन करते हुए सन्त पापा ने उक्त अपील जारी की। उन्होंने प्रत्येक ख्रीस्तीय सम्प्रदाय से निवेदन किया कि वह प्रभु येसु मसीह के सभी अनुयायियों के बीच पूर्ण सहभागिता के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करे।
सन्त पापा ने कहा कि उन मुद्दों को स्वीकार करते हुए जो हमें अलग करते हैं इस आशा का कदापि परित्याग नहीं किया जाना चाहिये कि प्रार्थनाओं एवं वार्ता द्वारा हम एकता के सूत्र में बँध सकते हैं क्योंकि ख्रीस्त का केन्द्रीय सन्देश हमें एक साथ मिलकर सुसमाचार की उदघोषणा हेतु प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा, "ईश्वर का पितृत्व, क्रूस एवं पुनःरुत्थान द्वारा पाप एवं मृत्यु पर ख्रीस्त की विजय तथा पवित्रआत्मा की रूपान्तरण शक्ति में विश्वास", यही वह सन्देश है जो ख्रीस्त के सभी अनुयायियों को एकता के सूत्र में बाँधता है।







All the contents on this site are copyrighted ©.